नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को कहा कि वह चालू वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक पेशकश या निजी नियोजन के जरिये तीन अरब डॉलर जुटाने पर विचार करेगा।
बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति 20 मई को कोष जुटाने की योजना पर फैसला लेने के लिए बैठक करेगी।
एसबीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समिति वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान अमेरिकी डॉलर या किसी अन्य प्रमुख विदेशी मुद्रा में सार्वजनिक पेशकश और/या निजी नियोजन के जरिये तीन अरब डॉलर तक का कोष एक या कई किस्तों में जुटाने की स्थिति पर गौर करेगी और फैसला करेगी।’’
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.