नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) जीवन बीमा क्षेत्र की एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ मामूली रूप से बढ़कर 813.5 करोड़ रुपये हो गया।
बीमाकर्ता ने एक साल पहले की समान तिमाही में 811 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
एसबीआई लाइफ ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च 2025 में उसकी कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 37,567 करोड़ रुपये से घटकर 24,169 करोड़ रुपये रह गई।
कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय एक साल पहले के 25,116 करोड़ रुपये से घटकर वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 23,861 करोड़ रुपये रह गयी।
समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,413 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। हालांकि आलोच्य अवधि में इसकी कुल आय 1,32,631 करोड़ रुपये से घटकर 1,17,118 करोड़ रुपये रह गई।
एसबीआई लाइफ के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित झिंगरन ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 हर मोर्चे पर एक असाधारण साल रहा है। इस दौरान नियामकीय बदलावों, ग्राहकों की बदलती जरूरतों और डिजिटल उन्नयन के मोर्चे पर हमने पूरी शिद्दत और भरोसे के साथ सामना किया।’’
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.