scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशअर्थजगतएसबीआई ने पेशेवर क्षेत्रों से परे कर्मचारी उत्कृष्टता को मान्यता देने को ‘एसबीआई-स्टार’ शुरू किया

एसबीआई ने पेशेवर क्षेत्रों से परे कर्मचारी उत्कृष्टता को मान्यता देने को ‘एसबीआई-स्टार’ शुरू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वार्षिक कर्मचारी उत्कृष्टता पुरस्कार ‘एसबीआई स्टार’ (कर्मचारी प्रतिभा स्वीकृति एवं मान्यता) की शुरुआत की है।

यह पुरस्कार पेशेवर क्षेत्रों से इतर कर्मचारियों की उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए एक सुव्यवस्थित ढांचा है।

एसबीआई ने बयान में कहा कि अपने कर्मचारियों की समग्र भागीदारी, कल्याण और संगठनात्मक गौरव को बढ़ावा देने की दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के अनुरूप, ‘एसबीआई स्टार’ पहल का उद्देश्य कर्मचारियों की कला, साहित्य, खेलकूद, संस्कृति, सामाजिक कार्य और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी पहलों जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रतिभा को पहचानना और सम्मानित करना है।

इस पहल को शुरू करने के अवसर पर एसबीआई के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कर्मचारियों की सराहना न केवल उनकी व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए की जानी चाहिए, बल्कि उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों, जुनून और समाज में योगदान के लिए भी की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘इस पहल का उद्देश्य बैंक के बहु-प्रतिभाशाली कर्मचारियों को सम्मानित करना और बैंक के सामूहिक दृष्टिकोण को व्यापक बनाना है।’’

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments