scorecardresearch
Sunday, 8 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएसबीआई कार्ड का पहली तिमाही का लाभ 594 करोड़ रुपये पर स्थिर

एसबीआई कार्ड का पहली तिमाही का लाभ 594 करोड़ रुपये पर स्थिर

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 594 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा। मुख्य रूप से फंसे कर्ज में वृद्धि के कारण प्रावधान बढ़ने से कंपनी का लाभ स्थिर रहा।

एसबीआई प्रवर्तित कार्ड जारी करने वाली कंपनी (एसबीआई कार्ड) ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में 593 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 4,483 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,046 करोड़ रुपये थी।

तीस जून तक कंपनी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति कुल कर्ज का 3.06 प्रतिशत हो गईं, जबकि एक साल पहले यह 2.41 प्रतिशत थी।

इसी तरह, शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्ति वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 0.89 प्रतिशत बढ़कर 1.11 प्रतिशत हो गईं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments