scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएसबीआईकैप वेंचर्स में हिस्सेदारी अधिग्रहण पर एसबीआई के बोर्ड ने लगाई मुहर

एसबीआईकैप वेंचर्स में हिस्सेदारी अधिग्रहण पर एसबीआई के बोर्ड ने लगाई मुहर

Text Size:

कोलकाता, छह फरवरी (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को कहा कि एसबीआईकैप वेंचर्स में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स के पास मौजूद 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अपने केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की मंजूरी मिल गई है।

ऋणदाता ने कहा कि परिसंपत्ति और निवेश प्रबंधन के कारोबार में लगी एसबीआईकैप वेंचर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी के अधिग्रहण पर 708 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है।

सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा, ‘‘बैंक के केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने एसबीआईकैप वेंचर्स लिमिटेड में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एसबीआई को अंतिम मंजूरी दे दी है।’’

एसबीआई ने कहा कि एसबीआई कैपिटल मार्केट्स से हिस्सेदारी लेने का कदम बेहतर प्रशासन के लिए उठाया जा रहा है।

बैंक ने कहा कि इस अधिग्रहण को आरबीआई और सेबी ने भी अपनी नियामकीय मंजूरी दे दी है। अधिग्रहण को 25 फरवरी, 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एसबीआईकैप वेंचर्स ने 42.06 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। दिसंबर, 2023 तक उसकी प्रबंधन-अधीन संपत्तियां (एयूएम) 33,055 करोड़ रुपये थीं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments