scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतएसबीआई का लक्ष्य 2055 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन हासिल करना : शेट्टी

एसबीआई का लक्ष्य 2055 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन हासिल करना : शेट्टी

Text Size:

मुंबई, 23 फरवरी (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन सी एस शेट्टी ने रविवार को कहा कि बैंक 2055 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन होने का लक्ष्य बना रहा है।

उन्होंने कहा कि उस समय बैंक अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाएगा।

एक बयान के अनुसार, शेट्टी ने वित्तीय राजधानी मुंबई में ‘एसबीआई ग्रीन मैराथन सीजन-5’ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाने के बाद यह टिप्पणी की।

यहां आयोजित इस आयोजन में पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 21 किलोमीटर वर्ग में 10,000 से अधिक धावकों ने भाग लिया।

विशाखापत्तनम, लखनऊ, चंडीगढ़, अहमदाबाद, पुणे, गुवाहाटी, भुवनेश्वर और पटना में भी इसी तरह के आयोजन होंगे।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments