नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 1,600 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष शुरुआती दस्तावेज जमा किए हैं।
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दायर दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) के मुताबिक, इस आईपीओ के तहत एसबीएफसी की तरफ से 750 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए जाने के साथ ही 850 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।
ओएफएस में कंपनी के प्रवर्तकों के पास मौजूद शेयरों की बिक्री की जाएगी। इसमें आर्पवुड पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स 398.19 करोड़ रुपये, एसबीएफसी होल्डिंग्स 275 करोड़ रुपये, आर्पवुड कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड 97.72 करोड़ रुपये और एट45 सर्विसेज 79.08 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगी।
दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी आईपीओ लाने के पहले 150 करोड़ रुपये के आईपीओ-पूर्व नियोजन पर भी विचार कर सकती है। ऐसा होने पर आईपीओ का आकार घट जाएगा।
वर्ष 2017 में गठित एसबीएफसी इस निर्गम से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल अपनी भावी पूंजी जरूरतों को पूरा करने में करेगी।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.