scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशअर्थजगतसत्तवा समूह ने इनोवालस के साथ की साझेदारी

सत्तवा समूह ने इनोवालस के साथ की साझेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सत्तवा समूह ने विदेशी कंपनियों को भारत में वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) स्थापित करने में मदद करने के लिए एक मंच स्थापित करने हेतु इनोवालस के साथ समझौता किया है।

बेंगलुरु स्थित सत्तवा समूह देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है। इसने हाल ही में नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट नामक एक रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट स्थापित किया है, जो किराये पर मिलने वाले कार्यालय परिसरों का संचालन करता है।

सत्तवा समूह की ओर से जारी बयान के अनुसार, उसने इनोवालस के साथ साझेदारी में ‘जीसीसीबेस’ पेश किया है जो एक रणनीतिक मंच है। इसे बहुराष्ट्रीय कंपनियों को समूचे भारत में वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) स्थापित करने और उसे बढ़ाने में मदद करने के लिए तैयार किया गया है।

बयान में कहा गया कि भारत में आज 1,600 से अधिक वैश्विक क्षमता केंद्र हैं, जिनमें 20 लाख से अधिक पेशेवर कार्यरत हैं। ये 46 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का वार्षिक आर्थिक मूल्य सृजित करते हैं।

सत्तवा समूह के उपाध्यक्ष (रणनीतिक विकास) शिवम अग्रवाल ने कहा, ‘‘ भारत अब दुनिया का ‘इनोवेशन इंजन’ बन गया है… अब सवाल यह नहीं है कि भारत में निर्माण किया जाए या नहीं, बल्कि यह है कि इसे सही तरीके से कैसे किया जाए। कंपनियां दर्जनों विक्रेताओं के बीच जटिलता, अस्पष्टता और अंतहीन समन्वय से थक चुकी हैं। ‘जीसीसीबेस’ इस समीकरण को बदल रहा है।’’

इनोवालस एक व्यावसायिक परामर्श एवं सेवा कंपनी है जो भारत में विस्तार करने वाली वैश्विक कंपनियों की मदद करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments