scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशअर्थजगतआईटीसी इन्फोटेक पर संजीव पुरी बोले- जो भी उचित होगा, सही समय पर किया जाएगा

आईटीसी इन्फोटेक पर संजीव पुरी बोले- जो भी उचित होगा, सही समय पर किया जाएगा

Text Size:

कोलकाता, 25 जुलाई (भाषा) आईटीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) संजीव पुरी ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी आईटीसी इन्फोटेक सहित अपने कारोबारों के लिए प्रतिस्पर्धी संदर्भ, व्यावसायिक परिपक्वता, अवसरों और समग्र मूल्य सृजन के आधार पर रणनीतिक विकल्पों का मूल्यांकन करना जारी रखेगी। हालांकि, उन्होंने होटल खंड की तरह विभाजन की तत्काल कोई योजना नहीं बताई।

वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में आईटीसी इन्फोटेक को एक अलग सूचीबद्ध इकाई के रूप में अलग करने की संभावना पर पूछे गए प्रश्न पर पुरी ने कहा, “हम कारोबारी रणनीति, प्रतिस्पर्धी संदर्भ, व्यवसाय की परिपक्वता पर विचार करते हैं और वर्तमान संरचना के फायदे और नुकसान का आकलन करते हैं। जो भी सर्वोत्तम होगा, हम उसे शेयरधारकों की मंजूरी के लिए अनुशंसित करते हैं।”

उन्होंने कहा कि आईटीसी का ढांचा उसके रणनीतिक उद्देश्यों के अनुरूप है, और आईटीसी होटल्स के विभाजन जैसे फ़ैसले व्यापक समीक्षा के बाद लिए जाते हैं। पुरी ने कहा, “जैसे हमने होटल के मामले में किया, वैसे ही जो भी सही होगा, सही समय पर किया जाएगा। कोई भी बात पक्की नहीं होती।”

आईटीसी द्वारा अपने विविध क्षेत्रों में प्राप्त तालमेल पर उन्होंने हाल ही में स्थापित किए गए खाद्य प्रौद्योगिकी कारोबार का उल्लेख किया, जिसने कंपनी की खाद्य, होटल और डिजिटल क्षमताओं का लाभ उठाया। उन्होंने कहा, “हम इसे बहुत ही किफायती तरीके से करने में सक्षम रहे हैं।”

उन्होंने बाहरी आकलनों का भी हवाला दिया, जिन्होंने कंपनी के किफायती मॉडल की पुष्टि की। पुरी ने कहा, “एक विश्लेषक रिपोर्ट में कहा गया है कि आईटीसी ने सबसे अधिक किफायती एफएमसीजी (रोजमर्रा के घरेलू उपयोग) व्यवसायों में से एक बनाया है, जबकि इसका कुल संबंधित बाजार पांच लाख करोड़ रुपये जितना ऊंचा है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments