नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) सोरिन इन्वेस्टमेंट फंड के चेयरमैन संजय नायर ने 2024-25 के लिए उद्योग मंडल एसोचैम के अध्यक्ष का पदभार संभाला है। एसोचैम ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नायर ने स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह की जगह ली। एसोचैम के अध्यक्ष के तौर पर सिंह का कार्यकाल पूरा हो गया था।
एसोचैम ने बयान में कहा, ‘‘ नायर के पास वैश्विक वित्तीय और पूंजी बाजारों में चार दशक का अनुभव है। पिछले साल सेवानिवृत्त होने से पहले उन्होंने सिटी में 25 साल और केकेआर में करीब 14 साल काम किया। नायर ने सिटीग्रुप छोड़ने के बाद 2009 में केकेआर इंडिया ऑपरेशन की स्थापना की थी..’’
उन्होंने भारत, ब्रिटेन और अमेरिका में 25 वर्षों तक सिटीग्रुप में वरिष्ठ नेतृत्व पदों पर काम किया।
वह उनके और उनकी पत्नी फाल्गुनी नायर द्वारा स्थापित नायका में एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में सेवाएं देते हैं।
नायर ने कहा, ‘‘ मेरे अध्यक्ष पद के कार्यकाल के दौरान, मैं और एसोचैम के मेरे सहयोगी देश को विकसित राष्ट्र बनाने के साथ ही देश की प्रति व्यक्ति आय में कई गुना वृद्धि के हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी लक्ष्य के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे….’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं देश के स्थिरता लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उद्योग द्वारा किए जा रहे प्रयासों का समर्थन करने को उत्साहित हूं।’’
भाषा निहारिका अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.