scorecardresearch
Sunday, 10 August, 2025
होमदेशअर्थजगतसंजय कौल ने गिफ्टी सिटी के प्रबंध निदेशक, समूह सीईओ का पद संभाला

संजय कौल ने गिफ्टी सिटी के प्रबंध निदेशक, समूह सीईओ का पद संभाला

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) नौकरशाह संजय कौल ने सोमवार को वैश्विक वित्तीय केंद्र आईएफएससी गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) के प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण कर लिया।

गिफ्ट सिटी भारत का पहला सक्रिय स्मार्ट शहर और पहला अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) है।

गिफ्ट सिटी ने बयान में कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2001 बैच के अधिकारी कौल ने 2019 से इस पद पर कार्यरत तपन रे की जगह ली है।

कौल के पास लोक नीति, बुनियादी ढांचे के विकास, प्रौद्योगिकी और वित्त में दो दशक से अधिक का अनुभव है।

इससे पहले वह संस्कृति मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने गुजरात सूचना विज्ञान लिमिटेड और गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड में भी शीर्ष भूमिकाएं निभाई थीं।

गुजरात के मूल निवासी कौल ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, सूरत से इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग में स्नातक और न्यूयॉर्क स्थित सिरैक्यूज़ यूनिवर्सिटी से लोक नीति में डिग्री हासिल की है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments