मुंबई, 30 नवंबर (भाषा) संजय घोड़ावत समूह ने 2030 तक 15,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस अवधि में समूह को अपने विमानन कारोबार से ही 6,000 करोड़ रुपये से अधिक की आय होने की उम्मीद है।
समूह के प्रबंध निदेशक श्रेनिक घोड़ावत ने बताया कि कोल्हापुर स्थित यह विविध समूह विमानन, रियल एस्टेट, वस्त्र, रिटेल, एफएमसीजी, पवन ऊर्जा समेत कई क्षेत्रों में सक्रिय है। समूह आने वाले वर्षों में अपने विभिन्न व्यवसायों को सार्वजनिक करने (आईपीओ लाने) की योजना भी बना रहा है।
घोड़ावत ने कहा, ‘हम 2030 तक लगभग 15,000 करोड़ रुपये की कमाई का लक्ष्य रख रहे हैं। इसमें से लगभग 6,000 करोड़ रुपये का योगदान केवल विमानन व्यवसाय से आने की उम्मीद है।’
घोड़ावत ने कहा कि समूह अगले दो वर्षों में विमानन व्यवसाय में 500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
