नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) धागा बनाने वाली कंपनी सनातन टेक्सटाइल्स लिमिटेड का शेयर कारोबार के पहले दिन शुक्रवार को अपने निर्गम मूल्य 321 रुपये से 21 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ।
बीएसई में शेयर 30.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 419.10 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 31.66 प्रतिशत चढ़कर 422.65 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 21.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 389 रुपये पर बंद हुआ।
एनएसई में यह 31.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 422.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ और अंत में 20.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 388.35 रुपये पर बंद हुआ।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3,283.32 करोड़ रुपये रहा।
सनातन टेक्सटाइल्स ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 305-321 रुपये प्रति शेयर मूल्य दायरा तय किया था।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.