नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने प्रतिभूति जारी कर 6,438 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के अंतर्गत जारी निर्गम को घरेलू और विदेशी संस्थागत निवेशकों दोनों ही से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
इसने कहा कि 95 प्रतिशत से अधिक निर्गम म्यूचुअल फंड, बीमा और पेंशन कोष, विदेशी संस्थागत निवेशक जैसे निवेशकों को आवंटित किये गये।
इसने कहा कि निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग मुख्य रूप से ऋण चुकाने के लिए किया जाएगा। इससे कंपनी का बही-खाता मजबूत होगा और विभिन्न विकास अवसरों को भुनाने के लिए इसकी स्थिति मजबूत होगी।
कंपनी ने कहा कि कुछ राशि का उपयोग सामान्य कंपनी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.