scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतसैमसंग नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए भारत के 100 से अधिक कॉलेज में कराएगी प्रतियोगिता

सैमसंग नवोन्मेष को बढ़ावा देने के लिए भारत के 100 से अधिक कॉलेज में कराएगी प्रतियोगिता

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) टीवी, रेफ्रिजरेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाली कोरिया की कंपनी सैमसंग अपनी ‘सॉल्व फॉर टुमॉरो’ 2025 प्रतियोगिता में भागीदारी बढ़ाने के लिए 100 से अधिक संस्थानों के साथ जुड़ने की योजना बना रही है।

इसका उद्देश्य छात्रों को विभिन्न सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी आधारित समाधान विकसित करने के लिए प्रेरित करना है।

कंपनी का लक्ष्य प्रतियोगिता के लिए पिछले साल से 66 प्रतिशत अधिक 10,000 आवेदन प्राप्त करना है। प्रतियोगिता के लिए 2024 में 63 संस्थानों से उसे 6,032 आवेदन मिले थे।

सैमसंग के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (दक्षिण-पश्चिम एशिया) जेबी पार्क ने कहा कि ‘सॉल्व फॉर टुमॉरो’ के साथ कंपनी भारत के हर कोने में युवा नवप्रवर्तकों को बड़े सपने देखने, वास्तविक दुनिया की चुनौतियों से निपटने और प्रौद्योगिकी के जरिये अधिक स्मार्ट, अधिक समावेशी भविष्य को आकार देने के लिए प्रेरित कर रही है।

कंपनी बयान के अनुसार, इस साल उसका लक्ष्य 100 से अधिक संस्थानों तक पहुंचना और 10 हजार से अधिक आवेदन हासिल करना है।

इसमें कहा गया, सैमसंग प्रतियोगिता के इस संस्करण में शीर्ष चार विजेता टीम को ‘इनक्यूबेशन’ कार्यक्रम प्रदान करेगा, जिन्हें एक करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा। इसके अलावा शीर्ष 20 टीम को 20 लाख रुपये और शीर्ष 40 टीम को आठ लाख रुपये दिए जाएंगे।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments