scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतसैमसंग ने 2024 में 10,000 करोड़ रुपये के टीवी बेचे, इस साल दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद

सैमसंग ने 2024 में 10,000 करोड़ रुपये के टीवी बेचे, इस साल दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता सैमसंग ने भारतीय बाजार में टेलीविजन की बिक्री 2024 में 10,000 करोड़ रुपये के पार हो जाने के बाद इस साल दहाई अंक में वृद्धि का लक्ष्य रखा है। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सैमसंग का मानना है कि बड़े स्क्रीन (55 इंच एवं उससे बड़े) वाले टीवी और कृत्रिम मेधा (एआई) प्रौद्योगिकी से लैस नए फीचर की मांग बढ़ने से यह वृद्धि संभव हो सकेगी।

सैमसंग में वरिष्ठ निदेशक विपलेश डांग ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य भारतीय टीवी बाजार के लगभग एक-तिहाई हिस्से पर काबिज होना है, जिसमें प्रीमियम खंड सबसे तेजी से बढ़ रहा है।

डांग ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हालांकि, 2024 टीवी उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, जिसमें बिक्री में गिरावट आई लेकिन सैमसंग को सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं और हमें बाजार की वृद्धि से आगे निकल जाने की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सैमसंग के लिए 2024 ऐतिहासिक वर्ष रहा है। मूल्य के लिहाज से हमने 10,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया और हम इस मुकाम को हासिल करने वाले इकलौते ब्रांड रहे। अब हम इस साल दहाई अंक में वृद्धि की उम्मीद रखते हैं।’’

काउंटरपॉइंट रिसर्च के मुताबिक, वर्ष 2024 में 55 इंच और उससे बड़े स्क्रीन वाले टीवी सेट की बिक्री बढ़ी और सैमसंग नौ प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ बाजार में अग्रणी रही है। वर्ष 2025 में बाजार के मामूली दर से बढ़ने की उम्मीद है लेकिन प्रीमियम उपकरणों की मांग महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments