scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतसंबंध फिनसर्व का प्रबंध निदेशक 109 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

संबंध फिनसर्व का प्रबंध निदेशक 109 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार

Text Size:

राउरकेला, 18 मार्च (भाषा) ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सूक्ष्मवित्त कंपनी संबंध फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को ऋण देने के नाम पर 100 करोड़ रुपये से अधिक के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दीपक किंडो को गिरफ्तार किया, जो एक साल से अधिक समय से फरार था।

ओडिशा पुलिस ने कहा कि संबंध फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक किंडो को गिरफ्तार किया गया है। फर्म का काम स्वयं सहायता समूहों और समाज के कमजोर वर्गों को कर्ज देने के लिए विभिन्न स्रोतों से धन जुटाना था।

पुलिस ने बताया कि किंडो की कंपनी ने जाली दस्तावेजों के आधार पर विभिन्न निवेशकों या कर्जदाताओं से 109 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए, हालांकि वांछित समूह को ऋण देने के बजाय, उसने यह राशि अपने रिश्तेदारों और संबंध की सहायक कंपनियों के खातों में जमा कर दी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments