scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमदेशअर्थजगतजुलाई-सितंबर, 2022 में देश में विनिर्मित टीवी की बिक्री में 33 प्रतिशत बढ़ी

जुलाई-सितंबर, 2022 में देश में विनिर्मित टीवी की बिक्री में 33 प्रतिशत बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) देश में विनिर्मित टेलीविजन (टीवी) की बिक्री जुलाई-सितंबर, 2022 की तिमाही में इससे पिछली तिमाही की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़कर 50 लाख इकाई के पार पहुंच गई। बाजार शोध कंपनी काउंटरपॉइंड रिसर्च ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रिपोर्ट के अनुसार, स्तर पर विनिर्माण के मामले में पहनने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की श्रेणी में सबसे आगे ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) है जिसकी कुल बिक्री के लगभग 37 प्रतिशत उत्पादन भारत में हो रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘2022 की तीसरी तिमाही में भारत निर्मित टीवी की बिक्री में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस श्रेणी में लगभग 50 लाख इकाइयों की बिक्री हुई। भारत में निर्मित वियरेबल उपकरणों की श्रेणी में 37 प्रतिशत बिक्री के साथ टीडब्ल्यूएस सबसे आगे है।’’

रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय विनिर्माण के मामले में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण सेवा ऑप्टिमस सबसे आगे है और इसका कुल बिक्री में हिस्सा 90 प्रतिशत से ज्यादा है।

भारत एफआईएच, पैजेट, आविष्करन और ऑप्टिमस शीर्ष चार ब्रांड हैं और टीडब्ल्यूएस श्रेणी में बिक्री के मामले में संयुक्त रूप से इनका योगदान लगभग 90 प्रतिशत हैं।

टैबलेट श्रेणी में सैमसंग, डिक्सन, विंगटेक स्थानीय विनिर्माण वाले उत्पादों की बिक्री में 90 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी रखते हैं।

भाषा

अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments