scorecardresearch
सोमवार, 21 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतखादी, ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री 2024-25 में बढ़कर 1,70,551.37 करोड़ रुपये पर

खादी, ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री 2024-25 में बढ़कर 1,70,551.37 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री पिछले 11 साल में पांच गुना से अधिक होकर 2024-25 में 1,70,551.37 करोड़ रुपये हो गई जो 2013-14 में 31,154.19 करोड़ रुपये थी।

मंत्रालय ने बयान में यह भी कहा कि इन उत्पादों का उत्पादन पिछले वित्त वर्ष में बढ़कर 1,16,599.75 करोड़ रुपये हो गया जो 2013-14 में 26,109.07 करोड़ रुपये से था।

बयान के अनुसार, ‘‘पिछले 11 वर्षों में बिक्री में 447 प्रतिशत, उत्पादन में 347 प्रतिशत और रोजगार सृजन में 49.23 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’

इसके अलावा, खादी कपड़ों का उत्पादन 2013-14 में 811.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024-25 में 3,783.36 करोड़ रुपये हो गया। इन कपड़ों की बिक्री 2013-14 में 1,081.04 करोड़ रुपये से बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 7,145.61 करोड़ रुपये पहुंच गई।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2013-14 में क्षेत्र में संचयी रूप से रोजगार 1.30 करोड़ था, जो 2024-25 में 49.23 प्रतिशत बढ़कर 1.94 करोड़ हो गया।’’

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments