चेन्नई, 26 फरवरी (भाषा) सेंट-गोबेन एशिया पैसिफिक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सेंट-गोबेन इंडिया के चेयरमैन बी संथानम चार दशक से अधिक समय तक इस फ्रांसीसी समूह की सेवा करने के बाद इस साल मई में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं।
तमिलनाडु के व्यापारिक हलकों में जाने-माने उद्योगपति संथानम ने कहा कि वह पांच मई, 2025 को सेवा से सेवानिवृत्त होंगे।
सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने घोषणा की कि वह सेंट-गोबेन समूह के साथ 45 साल के करियर के बाद अपने काम से मुक्त होंगे।
उन्होंने पोस्ट में अपने सहकर्मियों का आभार जताया।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास जो व्यक्तिगत और पेशेवर नेटवर्क हैं, उनका लाभ उठाते हुए, मैं भारत के विकसित देश बनने की यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तत्पर हूं।’’
जनवरी 2024 में, उनके नेतृत्व में सेंट-गोबेन ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट, 2024 के दौरान मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की उपस्थिति में तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
सेंट-गोबेन के वैश्विक स्तर पर 1.60 लाख से अधिक कर्मचारी हैं और इसकी उपस्थिति 76 देशों में है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.