(तस्वीर के साथ)
चंडीगढ़, छह अक्टूबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान दौरे पर गए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने यात्रा के पहले ही दिन सोमवार को जापानी कंपनियों के साथ छह अहम समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
राज्य सरकार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इन एमओयू के तहत हरियाणा में लगभग 1,185 करोड़ रुपये का निवेश होने और 13,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडल ने निवेश आकर्षित करने, प्रौद्योगिकी एवं विनिर्माण क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और हरियाणा को वैश्विक निवेश केंद्र के रूप में प्रस्तुत करने के उद्देश्य से कई उद्योगपतियों से मुलाकात की।
इस दौरान एआईएसआईएन, एयर वाटर, टैसी, नम्बू, डेंसो, सोजित्ज, निसिन, कवाकिन और टोप्पान जैसी अग्रणी कंपनियों के साथ बातचीत के बाद छह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए। करीब 1,185 करोड़ रुपये के एमओयू से करीब 13,000 रोजगार पैदा होने का अनुमान है।
मुख्यमंत्री सैनी ने इन बैठकों में हरियाणा और जापान के बीच द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमई) के बीच साझेदारी को बढ़ाने का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने कहा कि उपकरण, औद्योगिक घटक, धातु उद्योग, वाहन, वाहन कलपुर्जा और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में हरियाणा की मजबूत क्षमता जापानी सहयोग से और अधिक विस्तार पा सकती है।
अपनी यात्रा के दौरान सैनी ने शिमाने प्रीफेक्चर के गवर्नर तात्सुया मरूयामा से मुलाकात की और प्रौद्योगिकी सहयोग, नवाचार एवं संयुक्त उद्यमों की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
इसके बाद उन्होंने टोक्यो में आयोजित ‘हरियाणा–शिमाने प्रीफेक्चर रोडशो’ में भी भाग लिया।
इस अवसर पर सैनी ने भारत-जापान के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि हरियाणा और शिमाने दोनों ही परंपरा, गुणवत्ता और नवाचार के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मारुति सुजुकी की स्थापना से शुरू हुआ यह औद्योगिक रिश्ता अब नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने जापानी निवेशकों को हरियाणा में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य की प्रगतिशील नीतियां, उन्नत औद्योगिक अवसंरचना और प्रशिक्षित युवा कार्यबल दोनों क्षेत्रों के बीच प्रौद्योगिकी, नवाचार और हरित ऊर्जा में सहयोग का नया अध्याय खोल सकते हैं।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
