scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशअर्थजगतसेल का जून तिमाही में शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 745 करोड़ रुपये पर

सेल का जून तिमाही में शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 745 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) देश की सबसे बड़ी इस्पात विनिर्माता सेल का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 744.58 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन क्षमता में सुधार और नकदी प्रवाह बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने शुक्रवार को शेयर बाजार को अप्रैल-जून, 2025 तिमाही के इन नतीजों की सूचना दी।

सार्वजनिक क्षेत्र की ‘महारत्न’ कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 81.78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

आलोच्य अवधि में कंपनी की एकीकृत आय बढ़कर 26,083.90 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 24,174.80 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, पिछली तिमाही में सेल का कुल खर्च भी बढ़कर 25,189.19 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 23,871.60 करोड़ रुपये था।

सेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने कहा, ‘कंपनी का पहली तिमाही में प्रदर्शन बेहतर परिचालन दक्षता, बेहतर नकदी प्रवाह और घरेलू बाजार में बिक्री मात्रा में मजबूत वृद्धि दर्शाता है।’

उन्होंने कहा कि अनिश्चित वैश्विक रुझानों के बावजूद बढ़ती घरेलू खपत, इस्पात क्षमता का विस्तार और सरकार से सुरक्षा शुल्क समर्थन मिलने से कंपनी सभी इस्पात उपभोक्ता क्षेत्रों को उच्च गुणवत्ता वाला इस्पात मुहैया कराना जारी रखे हुए है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments