scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशअर्थजगतसेल का तीसरी तिमाही का मुनाफा चार प्रतिशत बढ़कर 1,528.54 करोड़ रुपये पर

सेल का तीसरी तिमाही का मुनाफा चार प्रतिशत बढ़कर 1,528.54 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण लि. (सेल) का दिसंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 4.1 प्रतिशत बढ़कर 1,528.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

इस्पात कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,468.20 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय बढ़कर 25,398.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 19,997.31 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह के दौरान उसने बेहतरीन प्रदर्शन दर्ज किया है।

तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का बिक्रीयोग्य इस्पात का उत्पादन 43.65 लाख टन रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 41.53 लाख टन रहा था।

तिमाही के दौरान कंपनी का कच्चे इस्पात का उत्पादन 45.31 लाख टन रहा। 31 दिसंबर, 2021 तक कंपनी पर 19,128 करोड़ रुपये का कर्ज था।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments