scorecardresearch
Friday, 21 November, 2025
होमदेशअर्थजगतसेल की कर्मचारियों, हितधारकों को रिश्वत नहीं मांगने की हिदायत

सेल की कर्मचारियों, हितधारकों को रिश्वत नहीं मांगने की हिदायत

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) ने अपने कर्मचारियों और हितधारकों को कंपनी से संबंधित लेन-देन में रिश्वत नहीं लेने की हिदायत दी है।

सेल ने रिश्वत विरोधी नोटिस में कहा कि कंपनी ने हितधारकों और कर्मचारियों को रिश्वतखोरी की घटनाओं की सूचना या तो डाक के जरिये या वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराने के लिए तुरंत देने का निर्देश दिया है।

नोटिस में कहा गया है, ‘‘सेल के कर्मचारियों, व्यापारिक सहयोगियों, हितधारकों आदि को सलाह दी जाती है कि वे सेल के किसी भी लेन-देन के संबंध में रिश्वत न तो दें या न ही लें।’’

सेल के एक अधिकारी के अनुसार, कंपनी ने रिश्वतखोरी को रोकने, पता लगाने और जानकारी देने में संगठन की मदद करने के लिए रिश्वत रोधी प्रबंधन प्रणाली (एबीएमएस) को लागू किया है।

यह नोटिस जारी करने का कारण जानने के लिए सेल को भेजे गए एक ईमेल का कंपनी ने खबर बनाये जाने तक कोई जवाब नहीं दिया था।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments