scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतसाब ने लेजर चेतावनी प्रणाली के लिए एचएएल के साथ समझौता किया

साब ने लेजर चेतावनी प्रणाली के लिए एचएएल के साथ समझौता किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी साब ने लेजर चेतावनी प्रणाली के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

साब ने एक बयान में कहा कि यह समझौता दक्षिण अफ्रीका में साब और एचएएल के बीच मजबूत साझेदारी पर आधारित है, जो 2005 में उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर कार्यक्रम के विकास के समय शुरू हुई थी।

बयान में कहा गया, ‘साब ने ‘इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर लैंड लेजर वार्निंग सिस्टम-310 (एलडब्ल्यूएस-310)’ पर सहयोग के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।’

कंपनी ने कहा कि समझौता ज्ञापन में प्रौद्योगिकी के रखरखाव हस्तांतरण का प्रावधान है, जो भारतीय रक्षा खरीद प्रक्रिया के अनुरूप है, जिससे एचएएल को भारत में एलडब्ल्यूएस-310 के विनिर्माण की क्षमता प्राप्त होगी।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments