मुंबई, 15 फरवरी (भाषा) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार को चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा में गिरावट के बीच रुपये की विनिमय दर 29 पैसे मजबूत होकर 75.31 प्रति डॉलर पर पहुंच गयी।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.60 पर खुला। कारोबार के दौरान ऊंचे में 75.31 और नीचे में 75.72 तक गया। अंत में यह 29 पैसे चढ़कर 75.31 प्रति डॉलर बंद हुआ।
सोमवार को रुपया 24 पैसे टूटकर 75.60 पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.37 प्रतिशत गिरकर 96.01 पर आ गया।
कारोबारियों के अनुसार, हालांकि कच्चे तेल के दाम में तेजी और यूक्रेन-रूस के बीच तनाव से रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लगा।
इस बीच, बीएसई सेंसेक्स 1,736.21 अंक यानी 3.08 प्रतिशत मजबूत होकर 58,142.05 अंक पर बंद हुआ।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.