scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतरुपया 28 पैसे मजबूत होकर 75.32 प्रति डॉलर पर

रुपया 28 पैसे मजबूत होकर 75.32 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 15 फरवरी (भाषा) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार को चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर विराम लगा। घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा में गिरावट के बीच रुपये की विनिमय दर 28 पैसे मजबूत होकर 75.32 प्रति डॉलर पर पहुंच गयी।

विश्लेषकों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजारों में सुधार और अमेरिकी मुद्रा के दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में गिरावट से रुपये में मजबूती आयी।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.60 पर खुला। कारोबार के दौरान ऊंचे में 75.31 और नीचे में 75.72 तक गया। अंत में यह 28 पैसे चढ़कर 75.32 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

सोमवार को रुपया 24 पैसे टूटकर 75.60 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.37 प्रतिशत गिरकर 96.01 पर आ गया।

विदेशी मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘कारोबार के दूसरे सत्र में रुपये में अच्छी तेजी रही। इसका कारण वह रिपोर्ट है जिसके अनुसार कुछ रूसी सैनिकों को सैन्य अभ्यास के बाद लौटने को कहा गया है। इससे ऐसा लगता है कि रूस और पश्चिम देशों के बीच तनाव दूर हो सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जबतक स्थिति को लेकर चीजें साफ नहीं होती, अगले एक-दो दिन तीव्र उतार-चढ़ाव बना रह सकता है…।’’

इस बीच, बीएसई सेंसेक्स 1,736.21 अंक यानी 3.08 प्रतिशत मजबूत होकर 58,142.05 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments