scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशअर्थजगतरुपया 19 पैसे मजबूत होकर 82.21 प्रति डॉलर पर

रुपया 19 पैसे मजबूत होकर 82.21 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरते हुए मंगलवार को 19 पैसे चढ़कर 82.21 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये की विनियम दर में मजबूती आई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.35 पर खुला और कारोबार के दौरान 82.21 के उच्चस्तर तक गया और 82.41 के निचले स्तर तक आया।

अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 19 पैसे की मजबूती लेकर 82.21 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इससे पहले सोमवार को रुपया दस पैसे की गिरावट के साथ अबतक के सबसे निचले स्तर 82.40 प्रति डॉलर पर आ गया था।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘डॉलर के मुकाबले सर्वकालिक निचले स्तर पर जाने के बाद रुपये ने सीमित दायरे में कारोबार किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के उम्मीद से बेहतर रोजगार के आंकड़ों के चलते पिछले कुछ सत्रों में डॉलर में मजबूती आई है। भविष्य में रुपया 82.20 और 82.80 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार कर सकता है।’’

वहीं, घरेलू मोर्चे पर महंगाई के आंकड़े देखना अहम होगा जो बुधवार को जारी होंगे।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत चढ़कर 113.18 पर पहुंच गया।

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 93.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

इसके अलावा, बीएसई सेंसेक्स 843.79 अंक या 1.46 प्रतिशत गिरकर 57,147.32 अंक पर आ गया जबकि निफ्टी में 257.45 अंक की गिरावट आई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को बड़े पैमाने पर बिकवाली की। उन्होंने 4,612.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments