scorecardresearch
Tuesday, 28 May, 2024
होमदेशअर्थजगतरुपया 83.31 प्रति डॉलर पर स्थिर

रुपया 83.31 प्रति डॉलर पर स्थिर

Text Size:

मुंबई, आठ अप्रैल (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में तेजी के बीच विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.31 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर अपरिवर्तित बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई लेकिन विदेशों में प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई और इसने रुपये पर अंकुश लगा दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.27 प्रति डॉलर पर खुला। दिन के कारोबार में यह 83.23 के उच्चस्तर और 83.33 प्रति डॉलर के निचले स्तर के बीच रहने के बाद अंत में 83.31 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुआ।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखने के फैसले के बाद शुक्रवार को रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ 83.31 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि इजराइल द्वारा दक्षिणी गाजा से अपने सैनिकों को वापस बुलाने की रिपोर्ट पर वैश्विक बाजारों में जोखिम उठाने की धारणा बढ़ने से रुपया थोड़ा सकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार करेगा। एफआईआई प्रवाह और घरेलू बाजारों में मजबूती से भी रुपये को समर्थन मिल सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, डॉलर में सकारात्मक रुख रुपये की तेज बढ़त पर रोक लगा सकता है। निवेशक इस सप्ताह के अंत में अमेरिका और भारत के मुद्रास्फीति आंकड़ों से पहले सतर्क रह सकते हैं।’’

इस बीच, पिछले सप्ताह मजबूत नौकरियों की रिपोर्ट और फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की तीखी टिप्पणियों के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की संभावनाएं कम हुई हैं। छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ 104.37 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 90.33 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 494.28 अंक की बढ़त के साथ 74,742.50 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 1,659.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments