scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशअर्थजगतघरेलू शेयर बाजार में तेजी- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे चढ़कर 72.93 पर पहुंचा

घरेलू शेयर बाजार में तेजी- अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे चढ़कर 72.93 पर पहुंचा

कारोबारियों ने बताया कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है.

Text Size:

मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में तेजी और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे की बढ़त के साथ 72.93 के स्तर पर आ गया.

कारोबारियों ने बताया कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.95 पर खुली और बढ़त दर्ज करते हुए 72.93 के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद के मुकाबले सिर्फ चार पैसे की बढ़त दर्शाता है.

अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 72.97 पर बंद हुआ था.

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत गिरकर 90.12 पर आ गया.

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.07 प्रतिशत गिरकर 55.37 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

share & View comments