मुंबई, 21 फरवरी (भाषा) डॉलर में कमजोरी तथा कच्चे तेल के दाम नीचे आने के बीच सोमवार को रुपये में लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में लाभ रहा और यह 11 पैसे की बढ़त के साथ 74.55 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रूस-यूक्रेन संकट के समाधान की उम्मीद के बीच कच्चे तेल की कीमतें नीचे आईं जिससे रुपये को समर्थन मिला।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.51 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। यह दिन के उच्चस्तर 74.35 प्रति डॉलर तक गया। हालांकि, बाद में रुपये ने कुछ शुरुआती लाभ गंवा दिया। अंत में रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 74.55 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘डॉलर सूचकांक में गिरावट के बीच रुपया 74.55 प्रति डॉलर के दायरे में मजबूत रहा। कच्चे तेल के दाम घटकर 95 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गए जिससे रुपये को समर्थन मिला।’’
इस बीच, डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत के नुकसान से 95.79 पर आ गया। रूस-यूक्रेन विवाद के समाधान की उम्मीद के बीच ब्रेंट कच्चा तेल गिरावट के साथ 93.51 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
भाषा अजय अजय पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.