scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअर्थजगतरुपये में पांच दिन की तेजी थमी, 29 पैसे टूटकर 74.84 प्रति डॉलर पर

रुपये में पांच दिन की तेजी थमी, 29 पैसे टूटकर 74.84 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 22 फरवरी (भाषा) रुपये में पांच कारोबारी सत्रों से जारी तेजी मंगलवार को थम गई। रूस ने पूर्वी यूक्रेन में दो अलगाववादी क्षेत्रों को मान्यता देने और वहां अपने सैनिकों को भेजने का फैसला किया है, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में करीब चार प्रतिशत का उछाल आया। इसके चलते विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की गिरावट के साथ 74.84 प्रति डॉलर पर आ गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत निकासी, घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती तथा कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के कारण निवेशकों की कारोबारी धारणा प्रभावित हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कारोबार के अंत में 29 पैसे की गिरावट के साथ 74.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

इस बीच, डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत के नुकसान से 96.03 रह गया।

रूस और यूक्रेन के बढ़ते तनाव के कारण वैश्विक नेताओं ने रूसी राष्ट्रपति की आलोचना की है। इससे तेल एवं गैस आपूर्ति के प्रभावित होने की आशंका पैदा हुई है। आपूर्ति चिंताओं के कारण कच्चे तेल की कीमत लगभग सात वर्ष के उच्चतम स्तर को छू गई, जिससे रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘‘यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव के कारण रुपये में गिरावट आई।’’

परमार ने कहा कि भू-राजनीतिक चिंताओं की वजह से धारण प्रभावित रहने की संभावना है। उन्होंने कहा, ‘‘आगे जाकर भू-राजनीतिक जोखिम और फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों पर सबकी नजर रहेगी।’’

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर के अनुसार, डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ। रूस-यूक्रेन गतिरोध बढ़ने और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण रुपये में लगभग दो सप्ताह के दौरान रुपये में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चे तेल का दाम 3.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 98.79 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 382.91 अंक की गिरावट के साथ 57,300.68 अंक पर बंद हुआ।

भाषा राजेश राजेश रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments