मुंबई, 18 फरवरी (भाषा) यूक्रेन को लेकर भू-राजनीतिक तनाव का कूटनीतिक समाधान निकलने की उम्मीद के साथ शुक्रवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 40 पैसे की बढ़त के साथ 74.66 प्रति डॉलर पर जा पहुंचा। यह लगभग तीन माह के दौरान एक दिन में सबसे अधिक तेजी है।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से भी रुपये को समर्थन प्राप्त हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.03 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.60 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर और 75.05 प्रति डॉलर के निम्नतम स्तर को छू गया। ।अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 40 पैसे की तेजी के साथ 74.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा कि प्रस्तावित अमेरिकी-रूस वार्ता ने यूक्रेन में अस्थिर भू-राजनीतिक स्थिति दूर होने की उम्मीद जगायी है।
सप्ताह के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में 70 पैसे की तेजी आई है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 95.84 पर पहुंच गया। वही वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.41 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
इसके अलावा बीएसई सूचकांक 59.04 अंक की गिरावट के साथ 57,832.97 अंक पर बंद हुआ।
विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,242.10 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.