scorecardresearch
Wednesday, 12 March, 2025
होमदेशअर्थजगतरुपया दो पैसे बढ़कर 87.19 प्रति डॉलर पर

रुपया दो पैसे बढ़कर 87.19 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 12 मार्च (भाषा) शुल्क अनिश्चितताओं और अमेरिकी डॉलर सूचकांक में कुछ सुधार के कारण अस्थिर वैश्विक धारणा के बीच बुधवार को रुपया दो पैसे की बढ़त के साथ 87.19 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा विश्लेषकों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने भी रुपये को प्रभावित किया और घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली दबाव और विदेशी कोषों की निकासी ने इसकी बढ़त को सीमित कर दिया।

इसके अलावा, बाजार प्रतिभागी सतर्क बने रहे तथा वे भारत और अमेरिका में बाद में जारी होने वाले वृहद आर्थिक आंकड़ों से संकेत मिलने की प्रतीक्षा कर रहे थे।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.24 पर खुला और डॉलर के मुकाबले दिन के निचले स्तर 87.32 तक चला गया। रुपये ने 87.17 के ऊपरी स्तर को भी छुआ और कारोबार के अंत में यह 87.19 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से दो पैसे की बढ़त है।

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 10 पैसे की मजबूती के साथ 87.21 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 103.45 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.55 प्रतिशत बढ़कर 69.94 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार में गिरावट रही और 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 72.56 अंक यानी 0.10 प्रतिशत के नुकसान के साथ 74,029.76 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.40 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,470.50 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 2,823.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

विशेषज्ञों के अनुसार, शुल्क को लेकर अनिश्चितता तब और बढ़ गई जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर कनाडा से इस्पात और एल्युमीनियम आता है तो अमेरिका उस पर आगामी शुल्क को दोगुना करके 50 प्रतिशत कर देगा, लेकिन बाद में उन्होंने संकेत दिया कि वह अतिरिक्त वृद्धि पर पुनर्विचार कर सकते हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments