मुंबई, 24 अप्रैल (भाषा) अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे चढ़कर 85.29 (अस्थायी) पर पहुंच गया। कमजोर डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण रुपये में यह तेजी आई।
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि कमजोर डॉलर और अमेरिका में कारोबारी गतिविधियों में सुस्ती के बीच कच्चे तेल की कीमतों में रातोंरात गिरावट के कारण रुपया मजबूत हुआ। अमेरिकी बांड प्रतिफल में भी गिरावट आई और 10 साल का प्रतिफल 0.03 प्रतिशत गिरकर 4.35 प्रतिशत पर आ गया।
अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 85.60 पर खुला और डॉलर के मुकाबले दिन के उच्चतम स्तर 85.25 और दिन के निम्नतम स्तर 85.67 के बीच रहने के बाद कारोबार के अंत में 85.29 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो इसके पिछले बंद स्तर से 16 पैसे की तेजी है।
बुधवार को रुपया 26 पैसे कमजोर होकर 85.45 डॉलर प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि रुपया सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा क्योंकि शुल्क अनिश्चितताओं के बीच डॉलर में कमजोरी बरकरार रहने की आशंका है। हालांकि, वैश्विक बाजारों में जोखिम लेने की धारणा और एफआईआई प्रवाह से रुपये को निचले स्तरों पर समर्थन मिल सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘व्यापारी साप्ताहिक बेरोजगारी दावों, टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर और अमेरिका के मौजूदा घरेलू बिक्री के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। डॉलर-रुपया हाजिर कीमत 85 से 85.70 के बीच रहने की उम्मीद है।’’
इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.33 पर रहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.65 प्रतिशत बढ़कर 66.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
कारोबारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद बढ़े भू-राजनीतिक तनाव ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया
घरेलू शेयर बाजार में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 256.90 अंक गिरकर 79,859.59 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 82.25 अंक टूटकर 24,246.70 अंक पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को शुद्ध आधार पर 3,332.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.