मुंबई, 14 फरवरी (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में तेजी जारी रही और यह शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 12 पैसे की बढ़त के साथ 86.81 (अस्थायी) पर बंद हुआ।
हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि कच्चे तेल की ऊंची कीमतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत बिकवाली ने रुपये की तेज बढ़त पर अंकुश लगाया।
साथ ही, उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार के अब एक अप्रैल से जवाबी शुल्क लागू करने की घोषणा के बाद डॉलर में तीव्र तेजी थमी है। इससे उसके व्यापारिक भागीदारों को कुछ राहत मिली।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.86 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 86.79 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसने 86.90 प्रति डॉलर के निम्न स्तर को भी छुआ और सत्र के अंत में डॉलर के मुकाबले 86.81 (अस्थायी) पर बंद हुआ जो अपने पिछले बंद से 12 पैसे की तेजी दर्शाता है।
रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की मामूली बढ़त के साथ 86.93 पर लगभग स्थिर रहा था।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि कमजोर अमेरिकी डॉलर सूचकांक की वजह से रुपये में तेजी आई।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जवाबी शुल्क के क्रियान्वयन को एक अप्रैल तक टाल दिया, जिससे बाजार की घबराहट शांत हुई है।
चौधरी ने कहा, ‘‘एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक) की लगातार बिकवाली से रुपये पर और दबाव पड़ सकता है। हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आगे कोई भी हस्तक्षेप, रुपये को निचले स्तरों पर सहारा दे सकता है। कारोबारी, अमेरिका के खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘ डॉलर-रुपया हाजिर मूल्य 86.60 से 87.10 के दायरे में रहने की संभावना है।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती आंकने वाला अमेरिकी डॉलर सूचकांक शुक्रवार को 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.79 पर रहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.35 प्रतिशत बढ़कर 75.28 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 199.76 अंक घटकर 75,939.21 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 102.15 अंक टूटकर 22,929.25 अंक पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 2,789.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.