scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतरुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 83.04 प्रति डॉलर पर

रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 83.04 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिका मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे की तेजी के साथ 83.04 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के रुख के कारण रुपये में तेजी आई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि एक फरवरी को पेश होने वाले अंतरिम बजट से पहले बाजार भागीदार सतर्क रहे। उन्होंने कहा कि विदेशी बाजार में मजबूत अमेरिकी मुद्रा ने भी रुपये की तेज बढ़त को सीमित कर दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.11 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह बेहद सीमित दायरे में रहते हुए 83.01 के उच्चस्तर और 83.12 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की तेजी के साथ 83.04 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रुपया सोमवार को 83.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘सकारात्मक घरेलू बाजारों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का निवेश बढ़ने की उम्मीदों के कारण भारतीय रुपये में बुधवार को तेजी आई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अपनी मौद्रिक नीति को अपरिवर्तित रखने और मार्च, 2024 में ब्याज दर में कटौती की संभावना कम होने के कारण मजबूत डॉलर के कारण रुपया थोड़ा नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार करेगा।’’

चौधरी ने कहा कि वैश्विक कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर घरेलू मुद्रा पर भी पड़ सकता है। चौधरी ने कहा कि हालांकि, घरेलू बाजारों में उछाल और ताजा विदेशी निवेश की उम्मीद से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक और आम बजटसे पहले निवेशक सतर्कता का रुख अपना सकते हैं।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 103.49 हो गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.02 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 612.21 अंक की तेजी के साथ 71,752.11 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,970.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments