मुंबई, 21 फरवरी (भाषा) रूस-यूक्रेन विवाद के समाधान की उम्मीद के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे की बढ़त के साथ 74.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.51 प्रति डॉलर पर मजबूत रुख के साथ खुला। शुक्रवार को रुपया 74.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
उसके बाद यह और मजबूत होकर 74.44 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह इसके पिछले बंद स्तर से 22 पैसे की बढ़त है।
इस तरह की खबरें आई हैं कि अमेरिका और रूस के बीच यूक्रेन मुद्दे पर बैठक की सहमति बनी है। इससे निवेशकों को कुछ राहत मिली है।
सोमवार को ब्रेंट कच्चा तेल 0.34 प्रतिशत के नुकसान से 93.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। इससे पहले यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका के बीच कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई थी। छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.21 प्रतिशत के नुकसान से 95.84 पर आ गया।
भाषा अजय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.