scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतडॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 74.63 के भाव पर पहुंचा

डॉलर के मुकाबले रुपया 21 पैसे की मजबूती के साथ 74.63 के भाव पर पहुंचा

Text Size:

मुंबई, 23 फरवरी (भाषा) रूस-यूक्रेन विवाद पर निवेशकों की करीबी निगाह बनी रहने के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 21 पैसे की बढ़त के साथ 74.63 रुपया प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.64 रुपया प्रति डॉलर के मजबूत स्तर पर खुला। कुछ समय बाद यह थोड़ा और बेहतर होकर 74.63 रुपया प्रति डॉलर के भाव पर पहुंच गया।

इस तरह पिछले कारोबारी दिवस की तुलना में रुपये में 21 पैसे की मजबूती देखी गई। मंगलवार को रुपया अमेरिकी मुद्रा के खिलाफ 29 पैसे गिरकर 74.84 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच छह मुद्राओं के समूह के खिलाफ डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत बढ़कर 96.06 पर कारोबार कर रहा था।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा कि बुधवार को भारतीय मुद्रा की शुरुआत मजबूती से हुई। ब्रेंट क्रूड के भाव में एक दिन पहले की तुलना में आई नरमी से रुपये को समर्थन मिला।

हालांकि अधिकांश एशियाई एवं उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राएं अब भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर बनी हुई हैं। इसकी वजह यह है कि निवेशकों में फिर से सतर्कता का रुख देखा जा सकता है।

भाषा प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments