मुंबई, छह जनवरी (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सोमवार को रुपया अपने शुरुआती नुकसान से उबर गया तथा 11 पैसे की तेजी के साथ 85.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
फॉरेक्स डीलरों ने कहा, घरेलू और वैश्विक चुनौतियों के कारण रुपये का आगे का परिदृश्य धुंधला बना हुआ है। उन्होंने कहा कि डॉलर की बढ़ती मांग, घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी ने निवेशकों की कारोबारी धारणाओं को प्रभावित करना जारी रखा है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.77 पर खुला और दिन के कारोबार में 85.84 प्रति डॉलर के अबतक के सबसे निचले स्तर को छू गया। बाद में रुपया अपने आरंभिक हानि उबरता हुआ कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की तेजी के साथ 85.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को चार पैसे गिरकर 85.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.46 प्रतिशत घटकर 108.45 पर था।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.78 प्रतिशत बढ़कर 77.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
इस बीच, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 4.11 अरब डॉलर घटकर 640.27 अरब डॉलर रह गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कारोबारियों के अनुसार, रुपये को स्थिर करने के उद्देश्य से रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, क्योंकि केंद्रीय बैंक ने मुद्रा को सहारा देने के लिए बाजार परिचालन में सक्रियता से भाग लिया है।
घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,258.12 अंक घटकर 77,964.99 अंक पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 388.70 अंक गिरकर 23,616.05 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 2,575.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.