मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले एक पैसे की गिरावट के साथ 88.70 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में कमजोरी और अमेरिकी डॉलर में मजबूती इसकी मुख्य वजह रही।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.60 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 88.59 प्रति डॉलर के उच्च और 88.78 प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में यह 88.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से एक पैसा कम है।
रुपया बृहस्पतिवार को 47 पैसे टूटकर 88.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष और शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि पिछले कुछ सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा जारी बिकवाली के कारण रुपये में सीमित उतार-चढ़ाव देखा गया।
उन्होंने कहा कि सकारात्मक डॉलर सूचकांक ने रुपये को कमजोर किया जबकि कच्चे तेल की कीमतें सीमित दायरे में रहने से बाहरी मोर्चे पर कोई खास राहत नहीं मिली।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.39 पर आ गया।
घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 465.75 अंक की गिरावट के साथ 83,938.71 अंक पर जबकि निफ्टी 155.75 अंक फिसलकर 25,722.10 अंक पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने 6,769.34 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिक्री की।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
