scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतरुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 85.34 पर आया

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 85.34 पर आया

Text Size:

मुंबई, 23 अप्रैल (भाषा) रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 15 पैसे गिरकर 85.34 पर आ गया। यह गिरावट डोनाल्ड ट्रंप के, खास तौर पर फेडरल रिजर्व और चीन के प्रति नरम रुख के कारण अमेरिकी मुद्रा में सुधार के बाद आई।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मंगलवार को ट्रंप द्वारा फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को बर्खास्त करने की धमकी से पीछे हटने के बाद बाजार को समर्थन मिला, क्योंकि ब्याज दरों में कटौती न करने के लिए उनके खिलाफ कई दिनों से आलोचना हो रही थी। ट्रंप ने चीन के खिलाफ शुल्क कम करने की संभावना का भी संकेत दिया।

डॉलर सूचकांक बढ़कर 99.28 पर पहुंच गया, जबकि अमेरिका का 10 वर्षीय बॉन्ड प्रतिफल थोड़ा कम होकर 4.34 प्रतिशत पर आ गया। ट्रंप के नरम रुख के परिणामस्वरूप तीनों अमेरिकी सूचकांकों में 2.5 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.24 पर खुला और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 85.34 तक गिर गया, जो पिछले बंद स्तर से 15 पैसे की गिरावट है।

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 85.19 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला सूचकांक 0.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.28 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.83 प्रतिशत बढ़कर 68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। इससे पहले दिन की तेजी जारी रही, क्योंकि निवेशक ईरान के खिलाफ नए प्रतिबंधों और अमेरिकी कच्चे तेल के भंडारण में गिरावट को लेकर चिंतित थे, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेडरल रिजर्व पर नरम रुख अपनाने से बाजार को मदद मिली।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 418.53 अंक बढ़कर 80,014.12 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 113.95 अंक बढ़कर 24,281.20 अंक पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध आधार पर 1,290.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments