scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतओमीक्रॉन और कच्चे तेल की कीमतें का असर- डॉलर के मुकाबले 29 पैसे गिरा रुपया

ओमीक्रॉन और कच्चे तेल की कीमतें का असर- डॉलर के मुकाबले 29 पैसे गिरा रुपया

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.49 प्रति डॉलर पर खुला. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.46 और नीचे में 74.61 तक गया.

Text Size:

मुंबई: विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के रुख को देखते हुए विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 29 पैसे की हानि दर्शाता 74.57 (अस्थायी) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के कारोबारी सूत्रों ने कहा कि कोरोनावायरस के ओमीक्रॉन स्वरूप और आर्थिक पुनरुद्धार पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता बढ़ने के साथ-साथ कच्चे तेल की मजबूत होती कीमतों के कारण रुपये की धारणा प्रभावित हुई.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.49 प्रति डॉलर पर खुला. कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.46 और नीचे में 74.61 तक गया. अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 29 पैसे की गिरावट के साथ 74.57 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इसका पिछला बंद भाव 74.28 प्रति डॉलर था.

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत बढ़कर 96.23 हो गया.

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 79.29 डॉलर प्रति बैरल हो गयी.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 672.71 अंक की तेजी के साथ 59,855.93 अंक पर बंद हुआ.

वृहद आर्थिक मोर्चे पर दिसंबर, 2021 में भारत का निर्यात सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 37.29 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

सोमवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर में आयात भी 38 प्रतिशत बढ़कर 59.27 अरब डॉलर का हो गया. वहीं कच्चे तेल का आयात 65.17 प्रतिशत बढ़कर 15.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

share & View comments