मुंबई, नौ फरवरी (भाषा) विदेशी कोषों की सतत निकासी और कच्चे तेल की बढ़ती हुई कीमतों के कारण बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 74.79 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.70 पर खुला और बाद में यह दिन के उच्चस्तर 74.68 प्रति डॉलर तक गया। इसने 74.87 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ। अंत में रुपया पिछले बंद स्तर की तुलना में पांच पैसे टूटकर 74.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 74.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.51 पर आ गया।
भाषा मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.