scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतरुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटकर 85.19 पर

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे टूटकर 85.19 पर

Text Size:

मुंबई, 22 अप्रैल (भाषा) रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में कारोबार करता हुआ चार पैसे कमजोर होकर 85.19 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। सकारात्मक घरेलू शेयर बाजारों से मिले समर्थन को निवेशकों द्वारा डॉलर की पुनर्खरीद ने बेअसर कर दिया।

विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि शुल्क और अमेरिकी मौद्रिक नीति से उत्पन्न आर्थिक प्रतिकूलताओं के बारे में चिंता बनी हुई है, जिससे मांग में कमी आ सकती है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.11 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 85.19 पर आ गया जो पिछले बंद भाव से चार पैसे की गिरावट है।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 23 पैसे मजबूत होकर 85.15 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.09 पर रहा।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.53 प्रतिशत चढ़कर 66.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 155.28 अंक चढ़कर 79,563.78 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 37.30 अंक बढ़कर 24,162.85 पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध आधार पर 1,970.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments