scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतडॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे टूटकर 85.95 पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे टूटकर 85.95 पर बंद

Text Size:

मुंबई, 22 मई (भाषा) आयातकों एवं विदेशी बैंकों की लगातार बढ़ती डॉलर मांग के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को 36 पैसे टूटकर 85.95 पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी बॉन्ड पर बढ़ता प्रतिफल वैश्विक निवेशकों को परेशान कर रहा है। इसके अलावा, भारत और अमेरिका के बीच घटते प्रतिफल के अंतर के कारण भारतीय परिसंपत्तियां कम आकर्षक हो रही हैं।

इसके अलावा, पश्चिम एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल ने भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 85.59 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 85.58 के उच्च और 86.11 के निम्न स्तर को छुआ। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.95 पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 36 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है।

रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 85.59 पर बंद हुआ था। पिछले तीन सत्र में रुपया 54 पैसे टूटा है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘ आयातकों की डॉलर मांग के बीच भारतीय रुपये में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट आई है…जोखिम से बचने की प्रवृत्ति के साथ-साथ जापानी येन से जुड़े ‘कैरी ट्रेड’ ने भी घरेलू रुपये पर दबाव डाला।’’

‘कैरी ट्रेड’ विदेशी मुद्रा विनिमय से जुड़ी रणनीति है। इसके तहत मुनाफा कमाने के लिए विभिन्न मुद्राओं के बीच ब्याज दर के अंतर का लाभ उठाया जाता है। इसमें कम ब्याज दर वाली मुद्रा में पैसा उधार लेकर उच्च ब्याज दर वाली मुद्रा में निवेश किया जाता है, जिसका उद्देश्य ब्याज दर के अंतर से लाभ कमाना है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 99.80 पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 644.64 अंक की गिरावट के साथ 80,951.99 अंक पर जबकि निफ्टी 203.75 अंक फिसलकर 24,609.70 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.97 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 5,045.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments