scorecardresearch
बुधवार, 23 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतडॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे टूटकर 85.44 पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे टूटकर 85.44 पर बंद

Text Size:

मुंबई, 23 अप्रैल (भाषा) कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और आयातकों की डॉलर मांग के कारण अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे टूटकर 85.44 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा में सुधार हुआ। इसका कारण डोनाल्ड ट्रंप का विशेष रूप से फेडरल रिजर्व और चीन के प्रति रुख का नरम होना है।

हालांकि, सकारात्मक घरेलू बाजारों और कमजोर अमेरिकी डॉलर सूचकांक तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह ने रुपये को निचले स्तरों पर समर्थन दिया।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के मंगलवार को फेडरल रिजर्व के चेयरमैन, जेरोम पॉवेल के खिलाफ रुख में नरमी से बाजार को समर्थन मिला। साथ ही ट्रंप ने चीन के विरुद्ध शुल्क कम करने की संभावना का भी संकेत दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय पर, रुपया 85.24 पर खुला, और डॉलर के मुकाबले 85.52 के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में रुपया 85.44 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो इसके पिछले बंद स्तर से 25 पैसे की गिरावट है।

मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 85.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि वैश्विक बाजारों में जोखिम लेने की धारणा में सुधार तथा एफआईआई निवेश प्रवाह बढ़ने के बीच रुपया सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। डॉलर में कमजोर रुख से कुल मिलाकर रुपये को समर्थन मिल सकता है।

चौधरी ने कहा, ‘‘हालांकि, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और आयातकों की डॉलर खरीद, तेज उछाल को रोक सकती है। कारोबारी आज अमेरिका से पीएमआई डेटा से संकेत ले सकते हैं। डॉलर-रुपया हाजिर कीमत 85.20 से 85.80 के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।’’

इस बीच विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती मापने वाला, डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत मजबूत होकर 98.93 हो गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.32 प्रतिशत बढ़कर 68.33 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर सूचकांक 520.90 अंक बढ़कर 80,116.49 और निफ्टी 161.70 अंक बढ़कर 24,328.95 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,290.43 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments