scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतरुपया 19 पैसे टूटकर 79.71 प्रति डॉलर पर

रुपया 19 पैसे टूटकर 79.71 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 15 सितंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और डॉलर में मजबूती के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को रुपया 19 पैसे टूटकर 79.71 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 79.53 पर खुला। दिन के कारोबार में यह 79.44 और 79.73 के दायरे में घूमने के बाद अंत में 19 पैसे की गिरावट के साथ 79.71 पर बंद हुआ। रुपये का पिछला बंद भाव 79.52 प्रति डॉलर था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत गिरकर 109.56 रह गया।

रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘तेल कंपनियों की डॉलर की मजबूत मांग के कारण अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले भारतीय रुपया कमजोर हुआ।’’

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.96 प्रतिशत घटकर 93.20 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 412.96 अंक की गिरावट के साथ 59,934.01 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,397.51 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की।

भाषा राजेश राजेश जतिन

जतिन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments