मुंबई, सात मई (भाषा) पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी शिविरों पर भारत के सैन्य हमलों के बाद सीमापार तनाव बढ़ने से रुपये पर दबाव पड़ने के कारण बुधवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 42 पैसे लुढ़ककर 84.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के, पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा शामिल है।
पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए गए। पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 नागरिकों की जान गई थी।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाए जाने और पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी शिविरों पर हमला करने के बाद बुधवार को भारतीय रुपये में गिरावट आई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.65 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 84.47 के दिन के उच्चतम स्तर और 84.93 के निचले स्तर के बीच घूमता रहा। कारोबार के अंत में रुपया 84.77 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो अपने पिछले बंद स्तर से 42 पैसे की गिरावट है।
मंगलवार को रुपया पांच पैसे की गिरावट के साथ 84.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि कमजोर डॉलर और सकारात्मक घरेलू और वैश्विक बाजारों के कारण रुपया सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। एफआईआई निवेश प्रवाह भी रुपये को समर्थन दे सकता है। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि, तेज उछाल को रोक सकती है।’’
चौधरी ने कहा, ‘‘अमेरिकी एफओएमसी बैठक के नतीजों से पहले कारोबारी सतर्क रह सकते हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने की उम्मीद है। डॉलर-रुपया हाजिर कीमत 84.40 से 85.10 के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।’’
इस बीच, दुनिया की छह प्रतिस्पर्धी मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 99.46 पर कारोबार कर रहा था।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.42 प्रतिशत बढ़कर 62.41 डॉलर प्रति बैरल हो गया।
भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंतत: कारोबार का अंत सकारात्मक रुख के साथ हुआ।
घरेलू शेयर बाजार में, 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 105.71 अंक बढ़कर 80,746.78 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 34.80 अंक के लाभ के साथ 24,414.40 अंक पर बंद हुआ।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एमआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बुधवार को शुद्ध आधार पर 2,585.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.