scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरुपया एक पैसे की मामूली गिरावट के साथ 79.86 रुपये प्रति डॉलर पर

रुपया एक पैसे की मामूली गिरावट के साथ 79.86 रुपये प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 22 जुलाई (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया एक पैसे की मामूली गिरावट के साथ 79.86 रुपये पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों में डॉलर की भारी मांग के असर को घरेलू शेयर बाजार की तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों के ताजा निवेश ने समाप्त कर दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.90 प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और कारोबार के अंत में यह मात्र एक पैसे की गिरावट के साथ 79.86 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपया 79.86 के दिन के उच्चतम स्तर और 79.92 के निम्नतम स्तर तक गया।

बृहस्पतिवार को कच्चातेल मूल्य में गिरावट आने और ताजा विदेशी निवेश के कारण रुपया 80.06 के अपने ऐतिहासिक निम्न स्तर से 20 पैसे की तेजी के साथ 79.85 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत बढ़कर 107.12 अंक हो गया।

इसके अलावा वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.56 प्रतिशत घटकर 103.28 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक, अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘घरेलू बाजारों में तेजी, एफआईआई निवेश और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने रुपये को समर्थन दिया। हालांकि, डॉलर की मजबूती ने तेजी पर रोक लगा दी।’’

घरेलू शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 390.28 अंक की तेजी के साथ 56,072.23 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को 1,799.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments